इस भजन के माध्यम से भक्त अपने प्रिय भगवान श्रीकृष्ण से संवाद करते हुए अपनी गहरी भक्ति और प्रेम को अभिव्यक्त कर रहे हैं। वे अपने आराध्य से मिलन की आकांक्षा रखते हैं, जहाँ उनके प्रेम की बरसात में सबकुछ मिट जाता है और सिर्फ कृष्ण का ही अस्तित्व रह जाता है। यह भजन भक्ति, समर्पण और दया की भावना से ओत-प्रोत है, जहाँ भक्त अपने भगवान को अपना सबकुछ मानता है और उनके कृपा पर जीवन जीने का आभार व्यक्त करता है। Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj Video Name: जी रहा हूँ कृपा पे तेरी सांवरे Copyright: Vraj Bhav Satsang Jee Raha Hoon Kripa Pe Teri Saware Hindi Likhit Lyrics नंदलाल तेरी मेरी बाते, एक तू जाने या मैं जानू, आएँगी मिलन की वो राते, एक तू जाने या मैं जानू, तेरे प्रेम की अश्को की बरसाते, एक तू जाने या मैं जानू, वो रूप के रंग के नजतो पे,एक तू जाने या मैं जानू। जहा तूम हो वहा चांदनी कौन पूछेगा, तेरा दर हो तो जन्नत की गली को कौन पूछेगा, फरिस्तो को न बतलाना तुम राहे गुजर अपनी, वर्ना गुनाहगारो को इस दर पर कौन पूछेगा। तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सांवरे, जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवर...
Hindi bhajans text lyrics with bhagwan AI images download and latest bhajans collection connecting to religion and spirituality