Skip to main content

Posts

Showing posts with the label krishna bhajans lyrics

[नंदलाल तेरी मेरी बाते] Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Saware Lyrics | Chitra Vichitra Ji

इस भजन के माध्यम से भक्त अपने प्रिय भगवान श्रीकृष्ण से संवाद करते हुए अपनी गहरी भक्ति और प्रेम को अभिव्यक्त कर रहे हैं। वे अपने आराध्य से मिलन की आकांक्षा रखते हैं, जहाँ उनके प्रेम की बरसात में सबकुछ मिट जाता है और सिर्फ कृष्ण का ही अस्तित्व रह जाता है। यह भजन भक्ति, समर्पण और दया की भावना से ओत-प्रोत है, जहाँ भक्त अपने भगवान को अपना सबकुछ मानता है और उनके कृपा पर जीवन जीने का आभार व्यक्त करता है। Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj  Video Name: जी रहा हूँ कृपा पे तेरी सांवरे  Copyright: ‪Vraj Bhav Satsang‬  Jee Raha Hoon Kripa Pe Teri Saware Hindi Likhit Lyrics नंदलाल तेरी मेरी बाते, एक तू जाने या मैं जानू, आएँगी मिलन की वो राते, एक तू जाने या मैं जानू, तेरे प्रेम की अश्को की बरसाते, एक तू जाने या मैं जानू, वो रूप के रंग के नजतो पे,एक तू जाने या मैं जानू। जहा तूम हो वहा चांदनी कौन पूछेगा, तेरा दर हो तो जन्नत की गली को कौन पूछेगा, फरिस्तो को न बतलाना तुम राहे गुजर अपनी, वर्ना गुनाहगारो को इस दर पर कौन पूछेगा। तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सांवरे, जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवर...

Ye To Bata Barsane Wari MP3 Bhajan lyrics|Krishna Bhajan|Radha Bhajan

Yeh toh baata barsane wari mp3 lyrics: This bhajan is soul touching bhajan on radha rani in which bhagat is asking how he leave her 'Radha Rani', how his life will, how he will his life which is meaningless.Here is this bhajan, hear and remember Shri Krishna and Barsane wali Radha Rani.               !!JAI SHRI RADHE!! Album- Mujko Yakin Hai Aayega Dildar Saawra Singer- Sadhvi Purnima Ji Music Label- Saawariya Musics Ye To Bata do Barsane wali MP3 Bhajan Lyrics